पानी हर चुनाव में बनता है मुद्दा पर दूर नहीं होती समस्या
पेयजल समस्या से जूझ रहे ढेंकी ग्राम के रहवासियों ने पेयजल व्यवस्था दुरूस्त कराने की लगायी गुहार
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। गर्मी आने को है लेकिन सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेंकी में हैंडपंप पानी की जगह गर्म हवाएं अभी से उगलने लगे हैं। एक बाल्टी पानी भरने में आधे घण्टे लगता है अब आप इससे खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रामीणों को पानी की कितनी विकराल समस्या है। इस समस्या से ढेंकी के ग्रामीण बेहद परेशान हैं। पीने के पानी की समस्या को लेकर आगामी चुनाव में देवसर विधानसभा के ढेंकी में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का मन बनाया है। आपको बता दे कि ग्राम पंचायत ढेंकी देवसर विधानसभा अंतर्गत आता है।
ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय ढेंकी पंचायत में विधायक जी वोट मांगने आये थे उसके बाद आज दिनांक तक पंचायत में नजर नही आये। चुनाव के समय देवसर विधायक जी ने सड़क पानी की समस्या का निदान करने का वादा किया था लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद वादा पूरा करना तो दूर पंचायत में नजर तक नही आये।मानो ढेंकी पंचायत विधायक जी के क्षेत्र में न आता हो।ढेंकी के ग्रामीण पानी के विकराल समस्या से जुंझ रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्या नजर नही आती।आपको बता दे कि अभी गर्मी की शुुरुआत है और ऐसे में हैंडपंप पानी कम गर्म हवा ज्यादा उगल रहे हैं।