अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने मनाया होली मिलन समारोह
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मल्हार पार्क में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, परिवार के तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और भगवान परशुराम जी की स्तुति के साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए गले मिले,और भगवान परशुराम जी के जयकारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम के माध्यम से आगामी कई कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। हिंदू नव वर्ष एवं आगामी परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम पर भी कई विप्र बंधुओं ने अपना अपना सुझाव दिया। संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित प्रवीण शुक्ला जी ने संगठन के सभी प्रकोष्ठ को सशक्त कर संगठन की सदस्यता को तीव्र कर संगठनात्मक कार्यों को अविलंब जन-जन तक पहुंचाने को आश्वस्त किया । इस दौरान सभी वरिष्ठ संरक्षकओं के द्वारा कई बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया गया एवं हर परिस्थिति में संगठन के पदाधिकारियों को उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को आश्वस्त किया गया।इस मौके पर संरक्षक पण्डित गुंजारी लाल तिवारी, पंडित रूपेश चन्द्र पाण्डेय, पण्डित रामबहोंर द्विवेदी, पण्डित जितेन्द्र द्विवेदी, दिनेश द्विवेदी सतेन्द्र पाण्डेय,शशी देव तिवारी, आनन्द पांडेय, विद्या सागर दुबे,प्रदीपनारायण शुक्ला, पण्डित मनीष पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, पण्डित हेमराज त्रिपाठी, पण्डित विनोद शर्मा, पण्डित अशोक उपाध्याय,सीताराम मिश्रा, पण्डित भूपेन्द्र तिवारी, विनय पांडेय पण्डित अमितेश्वर दूबे, पण्डित अमरेश तिवारी, पण्डित समरजीत शर्मा, पंडित अशीष पाण्डेय, पण्डित विराग पाण्डेय, पण्डित सन्तोष शुक्ला, पंडित सन्तोष द्विवेदी, ओमप्रकाश तिवारी, विराग पाण्डेय, सुशील शुक्ला मनोज पाण्डेय, देवेंद्रमणि त्रिपाठी रवितिवारी, राजेश पाण्डेय, रजनीश द्विवेदी,आर आर तिवारी कमला प्रसाद पाण्डेय, मनीष चौबे, अरूण प्रकाश पाण्डेय, प्रवीण शुक्ला, आर पी पाण्डेय, मुरारी प्रसाद पाण्डेय, बुद्धतमा प्रसाद द्विवेदी, सन्तोष पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, अमर पाण्डेय, राहुल चौबे, आदित्य द्विवेदी, चंद्रिका पाण्डेय, संजय तिवारी, दिवाकर मिश्रा, राजेंद्र परोहा, अविनाश पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय, अनिल पाण्डेय आदि लोग मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे।