मोटरसाइकिल सवार को गम्भीर रूप से घायल कर नगद समेत सोने का चैन लेकर चोर हुए फरार
तीन दिन बीतने के बाद होश आने पर मोटरसाइकिल सवार ने नामजद दी तहरीर
काल चिंतन संवाददाता
चोपन सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शिवानंद यादव 24 वर्ष पुत्र परमेश्वर यादव निवासी सलखन देवरिया टोला 19 मार्च रात्रि 10 बजे के लगभग चोपन से घर आ रहा था कि जैसे सलखन बैरहवा टोला मोड़ के पास पहुंचा तो आधा दर्जन के लगभग चोरों ने मोटरसाइकिल को रोकना चाहा लेकिन स्थिति को देखकर भागना चाहा तो प्रार्थी को पिछे से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर मारने पीटने के साथ मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर नगद 30 हजार रुपए और सोने का चैन लेकर फरार हो गए । मौके पर स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना देने के साथ जिला चिकित्सालय ऐम्बुलेन्स को सुचना देने पर प्रार्थी को जिला चिकित्सालय भेज दिया। तीन दिन के बाद प्रार्थी को होश आने पर परिजनों ने नामजद तहरीर चोपन थाने को दे कर उचित कारर्वाई की मांग की है।