जिला पुलिस बल सिंगरौली द्वारा आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

 







जिले भर से पहुंचे पुलिस अधिकारियों व जवानों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिये गये बेहतर स्वास्थ्य के टिप्स

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है जो बिना किसी अवकाश के चौबिसो घंटे ड्यूटी में हर दिन तैनात रहता है। मारपीट की छोटी सी घटना हो या कोई बलवा, हत्या पुलिस हर जगह तैनात रहती है। पुलिस जवान लगातार काम करते हैं ऐसे में उनके अंदर तनाव भी पैदा हो जाता है। समाज की चिंता में वह खुद अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं कर पाते ऐसे में सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर की पहल पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में रविवार को जिला पुलिस बल सिंगरौली द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन कराया गया। इस दौरान  जिले भर के पुलिस जवानों एवं अफसरों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कराते हुए खान पान रहन सहन संबंधित जानकारियां दी गई वहीं बीमारी संबंधित रोगों का जांच उपरांत दवाएं वितरित की गई। शिविर में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के विशेषज्ञ चिकित्सक तथा गीतांजली वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित मिश्रा पॉली क्लीनिक एवं नर्सिंग होम के संचालक डॉ. डी.के.मिश्रा सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुलिस जवानों की जांच कर आवश्यक दवाएं एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान की गयी। शिविर में दंत विभाग, मेडिसीन विभाग सहित अलग अलग स्टाल बनाये गये थे जिसमें उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारी व जवानों का मेडिकल परीक्षण कर उन्हें दवाई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। शिविर में जिले भर के दूर-दराज के थानों से पुलिस विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी पहुचे थे।  मेडिकल कैंप में एसपी वीरेंद्र सिंह, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी देवेश पाठक, कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय, गढ़वा थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय सहित तमाम थानों के प्रभारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।  मेडिकल कैंप में मिश्रा पॉलीक्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डीके मिश्रा सहित उनकी मेडिकल टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।