जन कल्याणकारी योजनाओ के प्रचार प्रसार के लिए रेडियो उर्जा सेतु का कार्य करेगा: साकेत मालवीय



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले मे कम्युनिटी रेडियो स्टेसन की  लाचिंग शीघ्र होने वाली है निष्चित ही रेडियो उर्जा के माध्यम से शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का आम नागरिको के माध्य प्रचार प्रसार एवं सरकार द्वारा आयोजित होने वालो कार्यक्रमो की जानकारी पहुचाने के लिए लिए रेडियो उर्जा सेतु का कार्य करेगा। रेडियो उर्जा के माध्यम से जिले के नागरिक उनसे संबंधित जानकारियो को सरलता से प्राप्त कर सकेगे उक्त आशय का वक्तव्य जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित रेडियो उर्जा कम्युनिटी वकर्शाप के दौरान दिया गया।

 उन्होने कम्युनिटी रेडियो स्टेसन के विधिवत लाचिंग की तैयारियो के  लिए आई आगरा यूनिवर्सिटी की प्रोग्रामीग विशेषज्ञ प्रोफेसर पूजा सक्सेना एवं संस्थापक रेडियो उर्जा शषीधर गर्ग, डॉ. सुमित गुप्ता, सूरज बर्मा, रेडियो जाकी आकांक्षा मिश्रा, टेक्निकल टीम से आर्यन रमन सहित टीम के सदस्यो को अपनी सुभकामाना देते हुये कहा कि  निश्चित ही जिले मे रेडियो उर्जा के माध्यम से आम नगारिको को मनोरंजन के साथ साथ जारूरी जानकारी समय पर मिल सकेगी। वही आगरा यूनिवर्सिटी से आई मास कम्युनिकेशन की प्रोफेसर पूजा सक्सेना ने वकर्शाप के दौरान कम्युनिटी रेडियो स्टेसन से जुड़ी बारिकियो, नवीनताओ, नियमो से परिचित करते हुये कहा कि यह कम्युनिटी रेडियो स्टेसन एक सिमित दायरे के लिए है इसमे मनोरंजक कार्यक्रमो के माध्यम से श्रोताओ को उनके हित की जानकारी से अवगत कराना है। साथ ही विज्ञापन से जुड़े निमयो के संबंध में अवगत कराया गया। 

वकर्शाप के दौरान उपसंचालक आदिवासी विकास संजय खेडकर, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी, डीपीसी आर.के दुबे,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, मुख्य कायर्पालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न अशोक मिश्रा, लोकसेवा प्रबंधक रमेश पटेल, जनसम्पर्क अधिकारी बी.के शर्मा, कायर्पालन यंत्री पीएचई श्री बरकरे, उप संचालक मत्स्योद्योग श्री मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।