प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाये लाभ: प्रभारी मंत्री



कहा-अधोसंरचना के विकास कार्यो को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें,हवाई पट्टी के निर्माण कार्य को अप्रैल माह के अंत तक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये


वैढ़न,सिंगरौली।  कोई भी गरीब प्रधानमंत्री आवास योजना से बंचित न रहे पात्र व्यक्तियो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे तथा जिले में चले रहे अधोसंरचना के विकास कार्यो को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत सभी विभागीय अधिकारी दिलाया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय के निर्देश जिले के प्रवास पर आये जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग के द्वारा सूर्या भवन में जिलाधिकारियो साथ आयोजित  बैठक के दौरान दिया गया।  बैठक में चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, वन मंण्डल अधिकारी मधु व्ही राज, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल की गरिमामय उपस्थिति रही।

  बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ की के प्रगति की समीक्षा विभागवार करने के पश्चात निर्देश दिये कि संबंधित विभागीय अधिकारी अपने विभागो से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओ का पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा करते हुये नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पात्र हितग्राहियो को ही आवास आवंटन कराये। उन्होने निर्देश दिया कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा आवास प्राप्त करने के पश्चात उसे भाड़े में दिया गया है तो इसकी जॉच कराये तथा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। वही प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की समीक्षा करने के पश्चात जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी ने अवगत कराया कि इस वित्तिय वर्ष में 19 हजार आवसो का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। उन्होने बताया कि  आगामी वित्तिय वर्ष में 35 हजार प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होने मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यो के संबंध में प्रधारी मंत्री को अवगत कराया गया।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करने के पश्चात कहा कि मै रात्रि के समय जब आ रहा था तो शहर में रात्रि कालीन सफाई चल रही थी इसे देखकर मुझे बेहद खुशी हुई। उन्होने कहा कि सिंगरौली जिले में कई औद्योगिक कंम्पनिया कार्यरत है उन्हे स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदण्डो अनुसार अपने क्षेत्रो में कार्य करना चाहिए ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण मे जिले के उच्च्तम स्थान प्राप्त हो सके। वही नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि स्वच्छता टीम को एक बार इंदौर भेजकर स्वच्छता से संबंधित किये जा रहे प्रत्येक कार्यो की बारिकियो की जानकारी से अवगत कराये। प्रभारी मंत्री ने मीनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत किये जा कार्यो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूर्ण कराये। वही वृहद पेयजल योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि नगर निगम के सभी वार्डो के घरो में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलंब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होने हवाई पट्टी निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि गुणवत्ता के साथ हवाई पट्टी का निर्माण कार्य अप्रैल माह तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। 

  प्रभारी मंत्री प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के साथ साथ वृहद नल जल योजना सहित वृहद जल प्रदाय योजना के प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि योजनाओ को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये। उन्होने विद्युत विभाग समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जले हुये ट्रन्सफर्मरो को निर्धारित समय पर बदलने कार्य करे। वही बैठक के दौरान विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले में गुणवत्ता पूर्ण विद्युत प्रदाय हेतु सचालित जन कल्याणकारी योजना आरडीएसएस शीघ्र प्रारंभ की जायेगी जिससे उपभोक्तओ को गुणवत्ता पूर्ण किफायती बिजली प्रदाय किया जायेगा। वही योजना अंतर्गत जिले में नवीन 33/11 केवीएस उपकेन्द्रो की स्थापना की जायेगी। उन्होने बताया कि शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर की स्थापना 43 हजार उपोक्ताओ को घरो में की जायेगी। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी जब अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित कर तो उसमें जन प्रतिनिधियो को  अनिवार्य रूप से आमंत्रित करे। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि ट्रामा सेंटर मे संचालित सीटी का स्केन का लाभ आयुष्मान कार्डधारियो को नि:शुल्क उपलंब्ध कराया जाये।

  बैठक में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा प्रभारी मंत्री सहित बैठक मे उपस्थित जन प्रतिनिधियो का स्वागत करते हुये जिले मे चल रहे अधोसंरचना के विकास कार्यो के साथ साथ जन कल्याकारी योजनाओ के क्रियान्वन एवं नल जल योजना, वृहद पेयजल योजना सहित ट्राम सेटर में संचालित आरटीपीसी आर एवं सीटी स्केन मशीन के तहत की जा रही जॉच के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर ने नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत किये जा रहे कार्यो के साथ साथ शहरी पेयजल योजना के तहत किये जा रहे नल कनेक्शन के संबंध मे जानकारी दी। 

  कलेक्टर ने ग्रामीण नल जल योजना के तहत हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराने के साथ साथ शासकीय भवनो में नल कनेक्शन के माध्यम से सुद्ध पेयजल पहुचाने के प्रगति की जानकारी से अवगत कराते हुये कहा कि यह योजना शीघ्र पूर्ण कराली जायेगी। वही वृहद जल प्रदाय योजना भाग 1,2 एवं 3 के तहत किये जा रहे कार्यो के प्रगति के संबंध में जानकारी देते हुये बतया कि संबंधित परियोजना के द्वारा पाईप लाईन, इंटेकबेल आदि के कार्य प्रगति पर है।उन्होने अवगत कराया कि जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की संप्ताहिक समीक्षा कर निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ ही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियो को विभागवार लक्ष्य के अनुसार प्रदान कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले मे कोविड टीकाकरण कार्य शीघ्र ही लक्ष्य के अनुसार पूर्ण करा लिया जायेगा।

 बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, नीलेश शर्मा, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह,खनिज अधिकारी ए.के राय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, उपसंचालक कृषि अशीष पाण्डेय,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, उप संचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, डीपीसी आर.के दुबे, एलडीएम अमर सिंह, कार्यपालन यंत्री विद्युत अजीत सिंह बघेल, अमरेश सिंह, कार्यपालन यंत्री नगर निगम व्हीपी उपाध्याय सहित पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री श्री मरावी, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री अंसारी, जल निगम के श्री बड़खरे सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहें।