लाईफ लाईन प्रोजेक्ट स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ आज , कलेक्टर के द्वारा तैयारियो का लिया गया जायजा

 


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। लाईफ लाईन प्रोजेक्ट स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम आज दिनांक 11 मार्च को प्रात: 11 बजे मझौली रेलवे स्टेशन के समीप किया जायेगा। जिसके तैयारियो का कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा बरगवा मंगल भवन में बनाई गई ओपीडी का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात कलेक्टर ने जहा मरीजो को भर्ती किया जाना एकलव्य विद्यालय बरगवा में पहुचकर तैयारियो का निरीक्षण किया। उन्होने मौके पर उपस्थित संबंधित जिलाधिकारियो सहित आईएमआईल आदित्य बिरला के उपस्थित अधिकारियो को तैयारियो को आज ही पूर्ण करने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने मझौली रेलवे स्टेसन में पहुचकर लाईफ लाईन एक्सप्रेस के साथ साथ स्वास्थ्य शिविर के लिए बनाये गये स्थल का निरीक्षण किया।विदित हो कि सिंगरौली जिले मे लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से 11 मार्च से 31 मार्च तक ऑख की जॉच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जॉच एवं सर्जरी, मुड़े हुये पैरो का परीक्षण एवं सर्जरी 14 से कम आयु वालो का, कटे होठो की जॉच एवं सर्जरी, दात की जॉच एवं उपचार के साथ साथ स्तन एवं ग्रीवा कैंसर की जॉच एवं उपचार विशेषज्ञ वरिष्ट चिकित्सको के द्वारा किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम देवसर आकाश सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, आर.के दुबे, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज, डॉ. पंकज सिंह, डीपीएम सुधाशु मिश्रा, फूड अधिकारी ओपी साह, डीएसओ चन्द्रवंशी, आदित्य बिरला ग्रुप के बिक्रम शर्मा, पुनीत शर्मा, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, अभय सिंह उपस्थित रहे।