अपने बर्थडे पर सीएम ने सफाईकर्मियों के पैर धोए: शिवराज ने कहा- यह कर्मकांड नहीं, हृदय से सम्मान है,पीएम मोदी भी ऐसा ही करते हैं



भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर एमव्हीएम कॉलेज ग्राउंड में कन्या पूजन किया। सफाईकर्मियों के पैर धोकर सम्मान किया। सीएम ने कहा- ऐसा वर्ग, जो कचरे का बोझ उठाता है, शहर को स्वच्छ रखने का काम करता है, पीएम नरेंद्र मोदी भी इनका ऐसे ही सम्मान करते हैं। यह कर्मकांड नहीं है। यदि मैंने पैर धोए और पोछे हैं तो यह हृदय से सम्मान है। उन्होंने सफाईकर्मियों को अपने हाथ से खाना भी परोसा। ष्टरू ने सफाईकर्मियों को कहा कि आपके परिश्रम के कारण ही स्वच्छता रहती है। कोई यह न समझे कि यह छोटा-मोटा काम है। सफाई कर स्वच्छता रखने का काम सबसे बड़ा है। स्वच्छता के अभियान में भोपाल को भी नंबर-वन बना दें। इंदौर पहले से ही है। स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश का हर शहर और गांव आगे आए।
रेटिंग के आधार पर हर सफाईकर्मी को पुरस्कार देने की घोषणा: सीएम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग के आधार पर सफाईकर्मियों को पुरस्कार देने की घोषणा की। 1 स्टार, 3 स्टार, 5 स्टार और 7 स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के प्रत्येक सफाईकर्मियों को क्रमश: एक हजार, तीन हजार, पांच हजार और सात हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा 150 रुपए प्रतिमाह जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा।
पोस्टर, होर्डिंग्स को बताया तामझाम: इससे पहले सीएम ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं स्वच्छता सेवकों के साथ स्मार्ट पार्क में पौधरोपण किया। यहां बोले- जन्मदिन पर पोस्टर, होर्डिंग्स या अन्य तामझाम के बजाय हम समाज को कुछ देने का प्रयास करें, तो जन्मदिन की सार्थकता बढ़ जाती है। जन्मदिन पर पौधरोपण करें, उपहार में भी पौधे ही भेंट करें, तो ऐसे प्रयास को बल मिलता है।