जयंत पुलिस के हत्थे चढ़े बकरी चोर
वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी अंतर्गत बीते दिनों जयंत स्थित शंकर मार्केट के प्रेम नगर से बकरियों की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गयी थी। पीड़ित द्वारा जयंत चौकी में शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसके बाद जयंत पुलिस लगातार बकरी चोरी करने वालों की तलाश कर रही थी। चोरी के मामले में जयंत पुलिस को आज सफलता हाथ लगी जब बकरी चोरी करने वाला व्यक्ति राम बसोर को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार चोरी का आरोपी राम बसोर बकरियों की चोरी करके नवानगर स्थित कोलान बस्ती में रखा था जहां से बककिरयों को बरामद कर लिया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया तथा कुलदीप शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।