विधायक कप कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आगाज
सिंगरौलिया और तियरा के बीच खेला गया पहला मैच तियरा की टीम रही विजेता
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भारतीय खेलों को बढ़ावा देने मंशानुरूप खेल व युवा कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के आदेश से प्रदेश के सभी जिलों में आज से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसके तहत आज सिंगरौली जिले के राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम बैढ़न मे सदर विधायक रामलल्लू बैस ने रामभक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना के पश्चात कबड्डी लीग की शुरुआत हुई जिसमें प्रमुख रूप से पधारे अतिथियों ने सिंगरौलिया व तियरा टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कबड्डी के खेल का आगाज कराया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामलल्लू बैस विधायक सिंगरौली, चंद्र प्रताप विश्वकर्मा पूर्व अध्यक्ष नगरपालिक निगम सिंगरौली,इंद्रेश पांडेय वरिष्ठ समाजसेवी, राजेश तिवारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष,रजनीश पांडेय पूर्व पार्षद वार्ड नं43,डी.एन.शुक्ला पूर्व पार्षद वार्ड नं44,श्रीमती आशा यादव वरिष्ठ भाजपा नेत्री, देवंती गुप्ता भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जयंत, संपत शाह वरिष्ठ भाजपाई, संदीप शुक्ला,संजय दूबे, मुकेश तिवारी व डीएसपी रितेश शिव खेल व युवा कल्याण प्रभारी व आयोजक ,निरिक्षक अरुण कुमार पांडेय ,निरिक्षक यू.पी.सिंह सहित नगर निगम से पी.के.सिंह रहे उपस्थित। प्रतियोगिता में आज आठ लीग मैच हुये जिसमें पहला मैच तियरा व सिंगरौलिया केबीच खेला गया। उक्त मैच में तियरा की टीम विजयी रही। जबकि दूसरा मैच सिंगरौलिया व विंध्यनगर बी के बीच खेला गया जिसमें सिंगरौलिया की टीम विजयी रही।