मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने रविंद्र द्विवेदी
सिंगरौली । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के निर्देशन पर एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जेपी धनोपिया एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के अनुमोदन पर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के सहमति पर तथा जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल के अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेश बूथ प्रबंधन के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल कोठारी के द्वारा रविंद्र द्विवेदी को बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ सिंगरौली शहर कांग्रेश का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री द्विवेदी को बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ जिला सिंगरौली का शहर अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में
आशा जाहिर की है कि है कि आप पारदर्शिता और सक्रियता के साथ कार्य करेंगे तथा कांग्रेस पार्टी के बूथ प्रबंधन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे।
तो वही श्री द्विवेदी ने भी अपने नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा हमें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उसके लिए पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अनवरत प्रयास करता रहूंगा।
श्री द्विवेदी के बुथ प्रबंधन कमेटी सिंगरौली शहर जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर सभी कांग्रेस जनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ बधाई प्रेषित की है ।