देवसर में चल रहे धरना प्रदर्शन का मुद्दा ध्यानाकर्षण हेतु लगा विधानसभा में



११ सूत्री मांगों को लेकर आज नौवें  दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  तहसील मुख्यालय स्थित कोर्ट रोड चौराहे पर विगत दो मार्च २०२२ से क्षेत्रीय विकास के मुद्दों को लेकर ११ सूत्रीय मांगों के साथ क्षेत्र के कर्मठ समाजसेवी घनश्याम पाठक, रमापति शुक्ल, दिनेंद्र द्विवेदी ,सुरेश द्विवेदी, कालीचरण चतुर्वेदी एवं दिलीप सिंह चौहान के सहयोग से चल रहे क्रमिक धरना प्रदर्शन आज १० मार्च को ९ वे दिन भी जारी रहा जहां आज नौवें दिन सरयू प्रसाद साकेत व यज्ञ लाल साकेत अनशन रत रहे । मिली जानकारी के अनुसार देवसर क्षेत्र को विकास से अछूते एवं वंचित रहने की वजह से यहां के प्रबुद्ध जनों द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन का रूख अख्तियार किया गया है किंतु शर्म की बात तो यह है कि आज ९ दिन हो चुके धरना प्रदर्शन के लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा एक दिन भी स्थल तक जाकर अनशन रत रहने वालों का हाल जानने का प्रयास नहीं किया गया । तो वहीं दूसरी और खुशी की बात यह है कि इस आंदोलन को लेकर मैहर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक नारायण त्रिपाठी ने विगत ९ मार्च को विधानसभा में तमाम मांगों को ध्यान आकर्षण हेतु लगवाया गया । मैहर विधायक श्री त्रिपाठी के इस सहयोग से देवसर क्षेत्र की आम जनता के साथ-साथ वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम पाठक एवं उनकी पूरी टीम ने आभार जताया है साथ ही प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से आशान्वित होते हुए यह अपेक्षा की है कि क्षेत्र की सभी मांगें यथाशीघ्र मान ली जाएंगी । 

आज अनशनरत रहने वालों में सरजू प्रसाद साकेत, यग्यलाल साकेत के अलावा सहयोगी के रूप में रामकरण साकेत ,राजेश साकेत ,फुल कुमारी साकेत ,राम शिरोमण साकेत ,छत्र मणि गुर्जर ,गोलई साकेत ,संतोष ,नेवसिया देवी कोल, लाला कोल इत्यादि कई लोग मौजूद रहे ।