सीधी सिंगरौली जर्जर मार्ग पर फिर पलटी बस



कर्थुआ फोरलेन पर हुआ हादसा, 12 घायल, तीन गंभीर
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। पिछले १५ सालों से अपनी दुर्दशा पर आंशु बहा रही सीधी सिंगरौली मार्ग पर आज फिर हादसा हो गया। हनुमना से वैढ़न आ रही यात्रियों से भरी बस सैफ ट्रेवल्स जियावन थाना क्षेत्र के कर्थुआ फोरलाइन रोड में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग १२ यात्री घायल हो गए जिसमें से तीन लोग गंभीर बताये जा रहे हैं। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जबकि ९ लोगों का उपचार देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। बस में कुल २५ यात्री सवार थे। 
जनकारी के अनुसार सैफ ट्रेवेल बस संख्या एमपी 17-पी 0977 हनुमना से सिंगरौली वैढ़न की ओर आ रही थी। बताया जाता है कि यात्रियों से भरी यह बस  जियावन थाना क्षेत्र कर्थुआ फोरलाइन रोड में प्रिंस बस को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस में कुल २५ यात्री सवार थे। दुर्घटना में घायल तीन गंभीर सवारियों को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जबकि ९ घायल सवारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर में उपचार किया जा रहा है।  घटना की सूचना मिलते मौके पर सीधी-सिंगरौली की सांसद रीती पाठक, सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह, देवसर एसडीएम, देवसर तहसीलदार, जियावन थाना प्रभारी पहुंचे और घायलों को हालात को जाना एवं सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर भेज दिया गया। सिंगरौली में दिन-प्रतिदिन गड्ढों में तब्दील सड़क आधी-अधूरी बदहाली सड़क के कारण हादसे होते जा रहें है। लम्बे समय से अपनी हालत पर आंसु बहा रहा  सीधी सिंगरौली मार्ग अब आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है। बीते २ मार्च को देवसर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था जिसमें देवसर मुख्य मार्ग पर एक बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी थी जिसमें ३५ से ज्यादा यात्री घायल हो गये थे।
इस संबंध में देवसर एसडीओपी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय का कहना है कि उक्त हादसा सैफ बस द्वारा प्रिंस बस को ओवरटेक करने के कारण हुआ है। बस में कुल २५ यात्री सवार थे जिसमें से १२ लोग घायल हैं। तीन गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जबकि ९ यात्रियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर में किया जा रहा है।