बिल जमा होने के बावजूद काट दी गयी बिजली
काल चिंतन संवाददाता
बड़गड़,सिंगरौली। करामी ग्राम में एक ट्रांसफार्मर की बिजली को विद्युत विभाग ने बंद कर दिया है जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ ग्रामीणों का बिजली का बिल जमा नहीं था इस कारण विभाग ने पूरे गांव की बिजली को बंद कर दिया है। जबकि ऐसे कई घर हैं जिन्होने अपना पूरा बिजली का बिल जमा किया है। गांव के गुलाम मुस्तफा, शिवकुमार शाह, लालचन्द्र पाल का कहना है कि हम सब मजदूरी करते हैं शाम को थक हारकर जब काम से लौटते हैं तो घर में बिजली न होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चार दिनों से लाईन न होने से पानी की भीषण समस्या पैदा हो गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने बिजली का बिल तो जमा किया था परन्तु विद्युत विभाग ने पूरे गांव की लाईट पिछले चार दिनों से बंद कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जिनके बिल जमा हैं उन्हें विद्युत विभाग व्यवस्था कर विद्युत प्रदान करे।