सरकार जब तक हमारी मांगे नहीं मान लेती तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा: घनश्याम पाठक




देवसर में दूसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक धरना
काल चिंतन संवाददाता,
देवसर,सिंगरौली। जिले के देवसर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम पाठक के नेतृत्व में 11 सूत्री मांगों को लेकर विगत 2 मार्च से चल रहा क्रमिक धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा । आज 2 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त शिक्षक खत्म प्रसाद पाठक व सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक कालीचरण चतुर्वेदी सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक अनशन रात रहे । प्राप्त समाचार के अनुसार देवसर के पिछड़ेपन को कई आवश्यक सुविधाओं से वंचित रहने के कारण क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर क्रमिक धरने पर बैठे हैं तथा वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम पाठक ने कहा कि जब तक सरकार मांगे नहीं मान लेती तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । दूसरे दिन के धरना प्रदर्शन में प्रमुख सहयोगी के रुप में घनश्याम पाठक, रमापति शुक्ला, सुरेश द्विवेदी ,स्वरूप नारायण द्विवेदी, दिनेंद्र कुमार द्विवेदी, दिलीप सिंह चौहान ,के अलावा श्रीकृष्ण मिश्रा ,सेवानिवृत्त शिक्षक रामाधार मिश्रा, द्रोणाचार्य शुक्ला, एलपी मिश्रा, संतोष ,राजेंद्र, रामनिवास बैस ,राम शिरोमण साकेत, रमेश साकेत ,मोती साकेत ,शिवप्रसाद साकेत,बबलू साकेत, शिव प्रसाद साकेत, सरजू साकेत, गुल्लू साकेत, मोहरनिया ,रामकली ,देवकली, रजुआ , बंशमणि प्रजापति आदि कई लोग मौजूद रहे ।