किसान नरवाई का उपयोग खाद एवं भूसा बनाने में करें:कलेक्टर




वैढ़न,सिंगरौली।  कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जिले के सभी  किसानों से आग्रह किया है कि नरवाई का उपयोग खाद और भूसा बनाने में करें । उन्होंने कहा कि किसान फसल काटने के पश्चात नरवाई में आग लगाकर उसे नष्ट करते है जिससे भूमि की उर्वरकता नष्ट होती है तथा अग्नि दुर्घटना की सम्भावना भी बनी रहती है। 

 उन्होने कहा कि किसान भाई उपलब्ध फसल अवशेषों को जलाने की बजाए उनको वापस भूमि में मिला दे तो भूमि में कार्बनिक पदार्थ की उपलब्धता, पोषक तत्वों की उपलब्धता में वृद्धि के साथ मिटटी के भौतिक गुणों में सुधार होता है उन्होने कहा कि खेतो में नरवाई बिल्कुल न जलाएं नरवाई का उपयोग खाद एवं भूसा बनाने में करें। फसल अवशेषें को जलाने के बजाए भूमि में मिला देने से काफी लाभ होता है। फसल अवशेंषो से प्राप्त कार्बनिक पदार्थ भूमि में जाकर मृदा पर्यावरण में सुधार कर सूक्ष्मजीवी अभिक्रियाओं को उत्प्रेरित करता है। इससे खेत की उर्वरता बढती है।