कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार प्रल्हाद जोशी ने एनसीएल में एफएमसी व सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में  माननीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार श्री प्रल्हाद जोशी ने माननीय कोयला, खान और रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री रावसाहेब पाटिल दानवे की उपस्थिति में वर्चुअल माध्यम से 1500 करोड़ रुपये से अधिक की फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी।कार्यक्रम के दौरान कोयला मंत्रालय भारत सरकार के सचिव,डॉ॰ अनिल कुमार जैन,  अपर सचिव श्री वीके तिवारी एवं श्री एम नागराजू, सीएमडी कोल इंडिया श्री प्रमोद अग्रवाल, सीएमडी  एनसीएल श्री भोला सिंह, कोल इंडिया , एनसीएल व अन्य अनुषंगी कंपनियों के निदेशकगण , मंत्रालय व कोल इंडिया के अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।इस अवसर पर कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार श्री प्रल्हाद जोशी ने एनसीएल को लक्ष्य के अनुरूप कोयला उत्पादन व प्रेषण करने पर बधाई दी े श्री जोशी ने कहा कि एफएमसी प्रोजेक्ट के पूरा होने से वायु गुणवत्ता में सुधार होगा, अंडर-लोडिंग व ओवर-लोडिंग जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी और साथ ही खदान क्षेत्र में सड़क संरचना के विकास से बरसात के दौरान भी निर्बाध कोयला प्रेषण करने में मदद मिलेगी ेइस दौरान माननीय कोयला, खान और रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने टीम एनसीएल को बधाई देते हुए कहा कि इन एफएमसी परियोजनाओं के बनने से पर्यावरण के अनुकूल मशीनीकृत कोयला प्रेषण प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा और एनसीएल की प्रति वर्ष 19.5 मिलियन टन कोयला प्रेषण क्षमता बढ़ेगी े उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं दीघर्कालिक और हरित प्रेषण की दिशा में कंपनी के प्रयासों में एक मील का पत्थर साबित होंगी ।इस अवसर पर उपस्थित सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार डॉ अनिल कुमार जैन ने टीम एनसीएल को नई एफएमसी व सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास हेतु बधाई दी और कहा कि यंत्रीकृत और पर्यावरणीय तरीकों से कोयला परिवहन और हरित खनन की  दिशा में कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं इस दौरान सीएमडी, कोल इंडिया श्री प्रमोद अग्रवाल ने हरित व दीघर्कालिक खनन व स्वच्छ प्रेषण की  दिशा में कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और विश्वास जताया कि कंपनी राष्ट्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में अहम भूमिका निभाती रहेगी इस वर्चुअल कार्यक्रम में कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार श्री प्रल्हाद जोशी ने एनसीएल की निगाही परियोजना में 10 एमटीपीए के कोल हैंडलिंग प्लांट(सीएचपी) की आधारशिला रखी । इसके साथ ही एनसीएल की बीना-ककरी परियोजना के लिए 9.5 एमटीपीए की वार्षिक क्षमता वाले एक अन्य कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) की आधारशिला रखी गई।