सहुआर रोड से पुलिया तक नो एंट्री नियमों की उड़ रही धज्जियां




जारी नो एंट्री आदेश का भी किया जा रहा उल्लंघन


सिंगरौली/देवसर- सहुआर रोड से पुलिया तक नो एंट्री नियमों को दरकिनार करते हुए सरेआम भारी भरकम वाहनों की आवाजाही देखी जा रही है।जबकि पूर्व में देवसर उपखंड अधिकारी द्वारा नो एंट्री का आदेश कड़ाई से पालन कराए जाने का निर्देश दिया गया था परंतु ऐसा देखा जा रहा है कि उक्त आदेशों पर संबंधित जिम्मेदार नजर नहीं आ रहे हैं।जिसके परिणाम स्वरूप निर्धारित समय के अतिरिक्त समय पर ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से आवाजाही को अंजाम दे रहे हैं।बताते चलें कि उपखंड अधिकारी द्वारा प्रातः 8:00 से 11:00 और शाम 3:00 से 8:00 तक नो एंट्री का विधिवत आदेश विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जारी किया गया था।जिसकी सरेआम अवहेलना की जा रही है।वहीं स्थानीय जनों ने उपखंड अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए गुजारिश किया है कि नो एंट्री का आदेश प्रभावी रूप से क्रियान्वित कराया जावे जिससे जन हानि जैसे संभावना से बचा जा सके।