सीधी सिंगरौली मार्ग में आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के लिए भाजपा नेताओं के साथ सिंगरौली आरटीओ जिम्मेदार: रमाशंकर शुक्ला
वैढ़न,सिंगरौली। जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने आरोप लगाया है कि सीधी सिंगरौली मार्ग में आए दिन बस दुर्घटना हो रही है उसके लिए केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार जो 15 वर्षों से केंद्र में एवं प्रदेश में शासन कर रही है एवं 15 वर्षों मैं एनएच 39 का निर्माण नहीं हो पा रहा है भाजपा नेताओं एवं सीधी सांसद की अक्षमता के कारण एनएच 39 का निर्माण पूर्ण नहीं हो पा रहा है देवसर मुख्यालय मे दो बार सांसद द्वारा एनएच 39 का शिलान्यास किया जा चुका है इसके बाद भी निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं खराब सड़क होने के कारण आए दिन बसों से दुर्घटना ग्रस्त हो रही है लोगों जान जा रही है इस गंभीर मुद्दे पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही श्री रमाशंकर शुक्ल ने आरोप लगाया है कि बसों में ओवर सवारी एवं ड्राइवरों द्वारा खराब सड़कों में तेज गति से वाहन चलाए जा रहे उसके कारण भी दुर्घटना हो रही एक हफ्ते में बहरी देवसर के मध्य दो बार बस दुर्घटना हो चुकी है इसके लिए सिंगरौली के आरटीओ श्री राठौर भी जिम्मेदार हैं श्री रमाशंकर शुक्ल ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर बस दुर्घटना के जिम्मेवार आरटीओ सिंगरौली श्री राठौर को निलंबित करने की मांग की है।