नाबालिग ने पिया जहर, जिला अस्पताल में परिजनों को नहीं मिला स्ट्रेचर, चौथी मंजिल तक गोद में लेकर पहुंचे

  


छतरपुर। छतरपुर जिला अस्पताल इन दिनों अपनी लापरवाहियों के चलते चर्चा में है। एक नाबालिग बच्चे ने जहर का सेवन कर लिया था, जिसे परिजन इलाज के लिए भर्ती कराने जिला अस्पताल लेकर आए थे। लेकिन यहां परिजनों को नाबालिग को ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ। बच्चे को इलाज के लिए उसके पिता गोद में उठाकर चौथी मंजिल तक ले गए और मेडिसिन वॉर्ड में भर्ती कराया।

दरअसल ईसानगर थाना क्षेत्र के सीगोन गांव में रहने वाले मुकेश रैकवार के 11 वर्षीय बेटे सुरेश रैकवार ने खेत में रखा कीटनाशक पी लिया था। परिजनों ने बताया कि त्योहार के दिन सभी व्यस्त थे। इसी दौरान बच्चा खेत में चला गया और वहां रखे माहुं में डालने वाले कीटनाशक को पी लिया। जानकारी लगने पर परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आये हैं। जहां उन्हें बच्चे को इलाज के लिए ऊपर ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं मिला। आनन-फानन में बच्चे के पिता उसे गोद में उठाकर चौथी मंजिल तक ले गए और भर्ती कराया। फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है।