आम आदमी पार्टी जिला सिंगरौली ने मनाया शहीद दिवस



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भारत की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान निभाने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज ही के दिन यानी 23 मार्च (1931) को अंग्रेजों ने फांसी की सजा दी थी, जिसके बाद देश की आजादी के लिए उन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राण देश पर न्योछावर कर दिए थे. शहीद दिवस के मौके पर देश आज अपने वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि दे रहा है.

शहीद दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला सिंगरौली ने जिला कार्यालय बैढ़न में जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाया। इस दौरान शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को माल्यर्पण एवं पुष्पर्पित कर उनकी बलिदान को याद किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुये आप जिलाध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि जिस प्रकार से हमारी देश के वीर सपूतों ने अपने जीवन का बलिदान देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिये दिया है उसी प्रकार से आज हम सब को एक साथ मिलकर काले अंग्रेज जो हमारे देश को खोखला कर रहे हैं उनके खिलाफ लड़ाई लड़ना होगा तब कहींं जाके हमारे देश के वीर सपूतों की सपना पूरा हो पाएगा। उन्होने कहा कि आज हम सब प्रण लेते हैं कि जब तक हमारा देश भ्रष्टाचारियों से मुक्त नहीं हो जाता तब तक हम लोग अपनी अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। कार्यक्रम में रीवा जोन उपाध्यक्ष बीके श्रीवास्तव जिला संगठन मंत्री कुंभेश्वर जायसवाल महिला जिलाध्यक्ष अनीता बैस, महिला जिला सचिव आराधना दुबे,महिला जिलाध्यक्ष सुमित्रा शाह, जिला कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा यूथ जिलाध्यक्ष अक्षय शाह,दीपक सिंह,अर्जुन शाह,राजेश शाह,असलम अली,फंटू शाह, सहित अनेक पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।