कर्मचारी जितना हल्का रहेंगे उतना उत्पादन ज्यादा मिलेगा: राजयोगिनी आशा दीदी





आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर विषय पर हुआ सम्मेलन का आयोजन


वैढ़न,सिंगरौली।  भारत की ऊर्जा राजधानी सिंगरौली मे आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर विषय के तहत वृहद सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे प्रशासक प्रभाग द्वारा सुशासन करने की कला बताई गई एवम् दिल्ली से पधारी राजयोगिनी आदरणीय आशा दीदी जी द्वारा सभी कंपनीयों  (NTPC, NCL, Relience power plant, CISF, Essar,  etc) को स्वं पर शासन और सर्व प्रिय व प्रभु प्रिय बनने की विधि बताते हुए कहा कि अपने कर्मचारियों को हल्का रखें वे जितना हल्का रहेंगे उतना उत्पादन ज्यादा मिलेगा ,छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज करें क्योंकि जैसे पांच उंगलियां एक जैसी नहीं होती पर हर उंगली का अपना एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है वैसे ही सभी की क्षमता अपनी-अपनी है ,हर एक अपने आप में खास होता है अगर कर्मचारियों को परिवार की भासना आएगी तो उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी दीदी ने बताया कि हर एक के काम की सराहना करें, लॉ के साथ-साथ लव भी होना जरूरी है जब लव और लॉ का बैलेंस रखेंगे तभी प्रशासन अच्छा चलेगा। दीदी जी ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुशल प्रशासन करने के लिए चुनौतियों को स्वीकार करें अपने मन को शांत और स्थिर रखें उसके लिए अपने मन की बातों को शेयर करें चाहे ईश्वर से या अपने बड़ों से, आशा दीदी जी ने आगे बताया कि हमेशा हमें देना है बांटना है खुशी ,शांति, शक्ति, मुस्कुराहट, जो देंगे वह हमें वापस मिलेगा और हमारा तनाव भी खत्म होता जाएगा इसके साथ दीदी जी ने बताया कि कुशल प्रशासन के लिए अपने अभिमान को दूर रखें , साकाश थेरेपी को यूज करें सभी को शुभ भावना शुभकामना दे इस प्रकार दीदी जी ने विषय को बहुत ही सुंदर तरीके से स्पष्ट किया जिसे सभी अधिकारियों ने सराहा और बहुत प्रशंसा की। 

भोपाल जोन इंचार्ज आदरणीय अवधेश बहनजी द्वारा आशीर्वचन देते हुए मन को शांत रखने की विधि बताई, सम्मेलन में 200 से अधिक अधिकारी गण लाभन्वित हुए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जे. पी. आज़ाद (सीआईएसएफ कमांडेंट विन्ध्यनगर),  सचिन मोहपात्रा (स्टेशन डायरेक्टर सासन पावर लिमिटेड) उमेश महतो (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, सासन पावर कोल माइंस) , हरीश दुहान (सीजीएमएनसीएल निगाही )  व अन्य  रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम प्रति अपनी शुभ भावनाएं व्यक्त की।  कार्यक्रम में  दिल्ली से पधारी राजयोगिनी आशा दीदी जी एवम् भोपाल जोनल इंचार्ज आदरणीय अवधेश बहन जी, ग्वालियर से पधारी ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन, भोपाल से ब्रम्हाकुमारी रीना बहन, होशंगाबाद  से  ब्रम्हाकुमारी  सुनीता बहन व अन्य ने भाग लिया।  कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारीगणो को ब्रम्हा भोजन और सौगात दी गई।