अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने किया मातृशक्ति सम्मान का आयोजन




वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा सिंगरौली के होटल मिड टाउन में मातृशक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित तिवारी ने किया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में साइट कॉलेज के निर्देशक अनिल कुमार शुक्ला, संगठन के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र पासवान, संगठन के संभागीय अध्यक्ष रमन कुमार सिन्हा, संगठन के मेडिकल प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, संगठन के शिक्षा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष राहुल सिंह, संभागीय उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी,संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, संगठन के जिला उपाध्यक्ष सुशील वर्मा, समाजसेवी आर के शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बैढ़न डिग्री कॉलेज की उप प्राचार्य श्रीमती इभा रानी सिंह पठानिया, साइट कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती मोनिका शर्मा, गायिका श्रीमती सुशीला सिंह, समाजसेवी श्रीमती करुणा विश्वकर्मा, गायन में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक सुश्री गीतिका सिंह को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर आयोजन के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।इस पुनीत अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों की गणमान्य महिलाओं को गुलदस्ता एवं मोमेंटो समर्पित कर सम्मानित किया गया।