चुनाव में हार जीत की बात पर हुयी मारपीट, छ: घायल
काल चिंतन संवाददाता,
चोपन सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे पर गुरुवार की रात्रि आठ बजे चुनाव में जीत हार की बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें छ लोग घायल हो गए। घटना के बाद चोपन पुलिस सपा नेता सहित ग्यारह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही मे जुट गई। घटना मे शामिल पांच लोगों को शुक्रवार की सुबह चोपन पुलिस ने चोपन बैरियर से गिरफ्तार कर लिया है ।चोपन पुलिस ने बताया की तेलगुडवा चौराहे पर सदर विधायक के जीत की खुशी मे कुछ लोग अपनी दुकान के सामने गाना बजाकर जीत का जश्न मना रहे थे, इसी बीच समाजवादी पार्टी की नेता सहित दर्जनों लोग एकत्र हो गए और जश्न मना रहे लोगों पर लाठी,डंडा, पत्थर, शीशे की बोतल से हमला कर दिया जिसमें 39 वर्षीय विरेन्द्र पासवान ऊर्फ आर डी पुत्र उमाशंकर पासवान ऊर्फ भोला, 28 वर्षीय मन्नू पुत्र उमाशंकर ऊर्फ भोला, 65 वर्षीय उमाशंकर पासवान ऊर्फ भोला, 36 वर्षीय जितेन्द्र कुमार पुत्र उमाशंकर पासवान, 24 वर्षीय धीरेन्द्र पासवान पुत्र महेन्द्र पासवान व 23 वर्षीय गौतम पुत्र राजकुमार अग्रहरी घायल हो गए जिसमें विरेन्द्र को गंभीर चोटे आई है। घटना की जानकारी होते चोपन इंस्पेक्टर के के सिंह व डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मय फोर्स पहुच गए और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद धीरेन्द्र पासवान की तहरीर पर क्रमश: आमिल बेग पुत्र आदिल बेग निवासी डाला चढाई , रविन्द्र जायसवाल पुत्र गंगा प्रसाद , नगीना उर्फ लड्डू पुत्र रामजनम पटवा, शुभम मोदनवाल पुत्र मोहन लाल , पप्पू पुत्र राजकुमार यादव , वकिल यादव पुत्र अज्ञात , सोनु अग्रहरि पुत्र राजू अग्रहरि , मिट्ट अग्रहरि पुत्र राजू अग्रहरि ,दीपक पासवान पुत्र मनोज पासवान ,संजीव उर्फ पिंकू पासवान पुत्र मनोज पासवान , ओंकार पुत्र सत्य नारायण पासवान सभी निवासी तेलगुडवा पर मुकदमा दर्ज किया गया है।