आम आदमी पार्टी जिला सिंगरौली की बैठक सम्पन्न




काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी  जिला सिंगरौली की बैठक जिला कार्यालय बैढ़न में जिलाध्यक्ष राजेश सोनी जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ,बैठक में मुख्य रूप से सिंगरौली जिले में सदस्यता अभियान चलाना,एवं जिले में हो रहे तमाम प्रकार से भ्रष्टाचार को रोकने हेतु एक मुहिम चलाने की योजना बनाई गई,जिसमे आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि भाजपा की राज में सिंगरौली की जनता में हर तरफ त्राहिमान मचा हुआ है,आज सिंगरौली की जनता भ्रष्टाचारियों से त्रस्त हो चुकी है जनता आज विकल्प  ढूढ रही है, ऐसे में आज सिंगरौली में सिर्फ और सिर्फ जनता आम आदमी पार्टी को देख रही है हम सभी पदाधिकारियों का यह दायित्व बनता है कि हम जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुने और जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए हर प्रयास करें जिससे जनता को समस्या से निजात मिल सके आज सिंगरौली की जनता बेरोजगारी,प्रदूषण, विस्थापन सड़क दुर्घटना जैसे तमाम समस्याओं की मार झेल रही है वह कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी एवं विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी की देन है,और हम सबको एक साथ मिलकर इन दोनों पार्टियों को यहां उखाड़ फेंकना होगा,आज के बैठक में आम आदमी पार्टी के जोन उपाध्यक्ष बी की श्रीवास्तव,संगठन मंत्री कुंभेस्वर जायसवाल,संरक्षक सदस्य अनील द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष आरके सिंह रवि चंद शर्मा,रामदयाल वैश्य,महिला जिलाध्यक्ष अनिता वैश्य,उपाध्यक्ष सुमित्रा शाह,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद,जिलासचिव आराधना दुबे,सहसचिव चरणजीत कौर,इंद्रजीत कौर,कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर विश्वकर्मा,व्यापार प्रकोष्ठ प्रयाग राज जायसवाल,ज्योति वर्मा,यूथ अध्यक्ष अक्षय शाह,नगर अध्यक्ष फंटू अग्रवाल,असलम खान,आकाश द्विवेदी,दिपक सिंह,संजय शाह,राज सिंह,सतीश उप्पल,कृष्ण कुमार शर्मा,सत्यनारायण शर्मा एवं अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।