मध्य प्रदेश सहकारिता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन




वैढ़न,सिंगरौली । म.प्र.सहकारिता समिति के कमर्चारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, सिंगरौली जिले के समस्त सहकारिता संघ के कमर्चारियों की मांग है कि समस्त कमर्चारियों को शासकीय कमर्चारी की भांति वेतन सेवा में सम्मिलित किया जाए, उन्होंने अपनी मांग में ये भी कहा कि पांच दिन के अन्दर जिले में आदेश जारी किया जाए यदि ऐसा नहीं हुआ तो महासंघ के आह्वान पर प्रदेश के समस्त सहकारिता विभाग की कमर्चारी सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानें बंद कर कलम बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

सहकारिता मंत्री ने अपनी घोषणा में कहा था कि वेतनमान दिये जाने के निर्देश दिए गए हैं, परंतु आज चौदह महिने बाद भी वेतन नहीं बढ़ाया गया जिसे लेकर सहकारिता कमर्चारियों में आक्रोश है कमर्चारियों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा सेवा नियम नहीं दिया गया। सहकारिता संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महासंघ के अह्ववान पर सहकारिता कमर्चारी धरने में सम्मिलित होकर अपनी मांग जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से बताया। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सीता प्रसाद यादव सहकारिता संघ के जिला अध्यक्ष , प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र उपाध्याय, दिनेश द्विवेदी प्रदेश महासचिव, वीरेंद्र सिंह राजपूत प्रदेश सह-सचिव, मोहन पाण्डेय प्रदेश प्रतिनिधि,सलाम अंसारी कोषाध्यक्ष आदि सहकारिता विभाग के सैकड़ों कमर्चारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मौजूद रहे।