शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृत महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न

 


काल चिंतन संवाददाता

चितरंगी,सिंगरौली।  जिले के चितरंगी खंड मुख्यालय स्थित शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय मे बीते दिनों वाषिर्कोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि डॉ रविंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं (महाविद्यालय जनभागीदारी प्रस्तावित अध्यक्ष) रहे रमाशंकर पाठक सरपंच राममिलन प्रजापति महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रभात सिंह अरुण सिंह राकेश जयसवाल श्यामू विश्वकर्मा उक्त सभी प्रतिष्ठित जन मिल वीणा वाली मां सरस्वती के छवि में माल्यार्पण उपरांत दीप प्रज्वलित कर विशिष्ट अतिथि जितेंद्र वर्मा तहसीलदार, एवं सरस्वती सिंह पूर्व विधायक चितरंगी सहित उक्त सभी मंचासीन हुए , जिस मंच का संचालन शब्दों के धनी डॉ विजय शंकर पांडे द्वारा किया गया, डॉ आशा मिश्रा कार्यक्रम संयोजक, के अलावा राजेश कुमार तिवारी, अब्दुल हमीद अंसारी, शिव कुमार सिंह, अफसर अली सिद्दीकी, लालजी सिंह, पप्पू सिंह, रामजी यादव, द्वारा मंचासीन अतिथियों के साथ आरपी सोनी पत्रकार दिलीप गुप्ता, रमाशंकर सिंह पटवारी, निरंजन यादव आरक्षक सौरभ सिंह को भी पुष्पगुच्छ दे स्वागत किया गया, जिसके बाद छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया वही अतिथियों द्वारा आशीष वचन मे अपनी अपनी सुंदर वाणी के माध्यम छात्र छात्राओं को जानकारी से अवगत कराते हुए उत्साहित किया गया वही प्रभारी प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय प्रगति वाचन किया गया, जिसके बाद सिलसिलेवार रेखा तिवारी, दिव्या तिवारी, खुशबू तिवारी, शैवालिका चतुर्वेदी, रानी मिश्रा, वासुदेव गुप्ता ,उषा प्रजापति , जोती जैसवाल, अमिता साकेत, रेखा तिवारी, स्वाति दुबे, कृष्णा साकेत, काजल द्विवेदी, उषा सिंह, धनवंती सिंह, आसराज प्रजापत, छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, नित्य कला, युगल गजल,अजूरी, शिव तांडव, सैला नित्य, हवन करेंगे का प्रदर्शन किया गया, संगीत वादक महेश द्विवेदी सहित उनके साथियों द्वारा बजाए गए हरमोनिया ढोल बैंजो में महाविद्यालय के छात्रों से ज्यादा छात्राएं जम के ठुमका लगाए जहां लक्ष्मण सिंह बीएमएस अध्यक्ष, राजधानी पाल इत्यादि कई दर्जन अभिभावको के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।