राजस्थान सरकार की तरह मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना बहाल हो: रमाकांत




मप्र शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमाकांत शुक्ला ने बजट से पूर्व पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की उठाई मांग 

सिंगरौली।

मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सिंगरौली रमाकांत शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मध्य प्रदेश के cm शिवराज सिंह से मांग की है कि पुरानी पेंशन योजना जो 2004 से शिक्षकों/ कर्मचारियों की बंद है उसको बजट के पूर्व बहाल करने की मांग की  है,विदित हो कि हाल ही में राजस्थान cm अशोक गहलोत  ने अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन जो बंद थी उसको बहाल कर दिया है मध्यप्रदेश में भी शिक्षकों एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों ने भी लगातार संगठन के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन प्रदर्शन ज्ञापन देते रहते हैं सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के माननीय विधायकों ने भी पुरानी पेंशन बहाल के पक्ष में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से कर चुके है।मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सिंगरौली श्री *रमाकांत शुक्ला* ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि लाखों कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन बहाल की जाए जिससे सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारी सम्मान पूर्वक जीवन निर्वहन कर सकें ।पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वाले शिक्षक कांग्रेस के सिंगरौली के जिला उपाध्यक्ष  रमेश शाह एवं प्रदीप चौबे जिला सचिव व्यास मुनि मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष  बीएन पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष बैढ़न जय प्रकाश दुबे, देवसर ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द कुमार दुबे, चितरंगी ब्लॉक अध्यक्ष  तुलेश्वर सिंह,माडा तहसील अध्यक्ष  रामचन्द्र जी एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य श्री उमेश चतुर्वेदी इत्यादि।