एनटीपीसी सिंगरौली में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
काल चिंतन संवाददाता
शक्तिनगर,सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा दिनांक 10-03-2022 से 16-03-2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 15.03.2022 को आम जन के मनोरंजन हेतु कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गण्यमान्य अतिथि श्री एस के दासगुप्ता, पूर्व परियोजना प्रमुख, श्रीमती एस के दासगुप्ता, श्री आनंद कुमार त्यागी, वाइस चांसलर , महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ, वाराणसी, श्रीमति देव सुत्ता त्यागी, श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली, श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज एवं आमंत्रित कविगण द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदुपरान्त श्री बसुराज गोस्वामी एवं श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज द्वारा ख्यातिप्राप्त कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, श्री कमलेश राजहंस, कवियत्री डॉ कीर्ति काले, श्री शंभू शिखर, श्री मनमोहन मिश्र, डॉ नागेश शांडिल्य , डॉ श्लेष गौतम, सुश्री मनिका दूबे, डॉ योगेंद्र मिश्र का अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर डॉ श्लेष गौतम, प्रयागराज ने अपनी पंक्तियाँ यही जज़्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा, जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा, ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी, इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा से सभी दशर्कों का मन मोह लिया । कवियत्री डॉ कीर्ति काले ने बेटी की बिदाई पर भर भर हाय नैना, दिन रहना नहीं चैना, मन में उठा है भूचाल रे, बिटिया चली है ससुराल रेह्व पर मनमोहक प्रस्तुति पेश की। भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए सोनभद्र जिले के कवि श्री कमलेश राजहंस ने महक उठता है मेरा गांव सारा ईद होली पर, मोहर्रम पर बड़ी तादाद में मातम मनाते हैं, सियासत का लगा चश्मा न मेरे गांव को देखो, यहां रिजवान भोले नाथ का कांवर बनाते हैं पर पंक्तियाँ पेश की।
डॉ योगेंद्र मिश्र ने परस्पर प्रेम पर आधारित पंक्ति ह्लतुम फतवे जारी करते हो, हम दस्ते-दुआ फैलाते हैं,तुम नफरत के सौदागर हो, हम दिल का दाँव लगाते हैं। हम होली हैं, हम ईद भी हैं, हम क्रिसमस भी, बैसाखी भी, पूरब से लेकर पश्चिम तक पैग़ामे-अमन ले जाते हैं।ाुना कर दशर्कों का मन मोह लिया, सुश्री मनिका दूबे ने ह्ल कोई अनबन,कोई शिकवा,कोई झगड़ा नहीं होगा,चलो वादा करें कि अब कोई गुस्सा नहीं होगाह्व सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा ने अपनी सुप्रसिद्ध पंक्तियाँ ह्लकोई फर्क नहीं पड़ता,इस देश में राजा रावण हो या राम,जनता तो बेचारी सीता है रावण राजा हुआ तो वनवास से चोरी चली जाएगी और राम राजा हुआ तो अग्नि परीक्षा के बाद फिर वनवास में भेज दी जाएगी।ह्ल सुनाकर वास्तविक जीवन की सच्चाई पेश की। श्री शंभू शिखर ने कहा कि हम श्रमनायक हैं भारत के और मेधा के अवतारी हैं,हम सौ पर भारी एक पड़ें, हम धरतीपुत्र बिहारी हैं, वेदों के कितने बंद रचे, हमने गायत्री छंद रचे, साहित्य सरित की धारा में कितने ही काव्य प्रबंध रचे, हम दिनकर, रेणु, विद्यापति और भिखारी हैं,हम धरतीपुत्र बिहारी हैं , हम धरतीपुत्र बिहारी हैंह्व सुनाकर बिहार के गौरव को दर्शाया। कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली महिला मंडल की अध्यक्षा, श्रीमती जयिता गोस्वमी, शक्तिनगर थाना प्रभारी श्री मिथलेश मिश्रा, महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ के निदेशक श्री चन्द्रशेखर सिंह, आस-पास के ग्राम प्रधान, जन प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि सहित अन्य गण्यमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में दर्शक पधारे।