गोमती में आग लगने से हजारों का माल जलकर हुआ खाक, दमकल ने आग पर पाया काबू
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट आॅफिस रोड पर रखे गये पान किराना गुमटी में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात लगभग 2 बजे आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के सहयोग से नगर निगम के दमकल वाहन द्वारा गोमती में लगी आग को बुझाया गया । गोमती के संचालक गनियारी निवासी उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि आज रात 2:40 पर हमें जानकारी मिली तभी भाग कर गुमटी पर आया पर तब तक लगभग गोमती में रखे सामग्री कुल एक से डेढ़ लाख रुपये के बीच का सामग्री नुकसान हो गया है जिसमें फ्रीजर, कोल्ड ड्रिंक, नमकीन, सिगरेट वगैरह अन्य सामान में आग लगने से नुकसान हुआ है और वही उमाशंकर का कहना है कि यह आग जानबूझकर किसी असामाजिक तत्वों द्वारा गोमती में आग लगायी गयी क्योंकि लगभग डेढ़ माह के अंदर 2 बार आग लगाया जा चुका है और इसके पूर्व में लिखित में कोतवाली थाना बैढन में आवेदन पत्र दिया गया था इसके बावजूद आज रात को फिर से गोमती में आग लगाकर नुकसान किया गया है। वहीं बिजली मीटर में भी आग अलग से लगाने का प्रयास किया गया ताकि शॉर्ट सर्किट से आग लगाने का रूप दिया जा सके। वही पीड़ित उमाशंकर गुप्ता ने प्रशासन से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कायर्वाही करते हुये और नुकसान की भरपायी की मांग की है ।