भारत विकास परिषद की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भारत विकास परिषद इकाई वैढ़न सिंगरौली  की एक आवश्यक बैठक बीते दिनों संपन्न हुयी बैठक में पदाधिकारियों तथा सदस्यों द्वारा विभिन्न सुझाव दिये गये जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस दौरान निशुल्क प्याऊ के लिए स्थानों का चयन किया गया साथ ही मधुमेह रक्तचाप निशुल्क जांच शिविर का आयोजन करने के लिए बैठक रखी गई . भारत विकास परिषद का एक ही उद्देश्य है समाज हित देश हित में समाज के लिए कार्य करते रहना। बैठक में समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे अध्यक्ष डॉक्टर ओपी राय,सचिव मिथिलेश मिश्रा , कोषाध्यक्ष रावेन्द विक्रम सिंह, डॉ डीके मिश्रा, डॉक्टर सुशील सिंह चन्देल, वी एन सिंह , रामलगन विश्वकर्मी, उमेश,  भानु प्रसाद अग्रहरी , अशोक सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, अमित राज राजीव लोचन श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल ,संजीव अग्रवाल, संजय आचार्या, वृजेश सोनी,दीलिप कुमार सिंह इत्यादि लोग आज की इस बैठक में उपस्थित रहे।