नरोत्तम ने कांग्रेस को घेरा: बोले पटवारी ने कमलनाथ नेतृत्व पर उठाए सवाल, पटवारी बोले- कमलनाथ मेरे नेता
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने वाले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पटवारी ने कमलनाथ नेतृत्व पर सवाल उठा दिए है। इस पर पटवारी ने कहा कि कमलनाथ मेरे नेता है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि कमलनाथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सदन में नेता प्रतिपक्ष है। यदि कोई पार्टी की लाइन कह देते है। इसके बावजूद भी कोई कहे कि मैं ऐसा 100 बार कहूंगा। मेरे ख्याल से तो उन्होंने पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र पर ही उंगली उठा दी है। यह कमलनाथ जी के नेतृत्व पर उंगली है। सदन में जो कमलनाथ बोले वह रिकॉर्ड है। मैं संसदीय कार्य मंत्री के लिए मानता हूं कि जो सदन की प्रापर्टी बन जाए, उस पर कोई उंगली उठाए तो यह स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। मैं इस मामले में कमलनाथ जी से प्रार्थना करुंगा कि उनको इस मामले में कार्रवाई करना पड़ेगा।
वहीं इस पर सफाई देते जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जी मेरा नेता है। हमेशा उनके निर्देशों का पालन करुंगा। वो मेरे नेता है और आगे भी रहेंगे। हम सब मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री बनवाएंगे। उन्होंने विधानसभा के अभिभाषण के बहिष्कार पर कहा कि पहले भी कई बार राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार हो चुका है।
बता दें जीतू पटवारी ने प्रदेशहित में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया था। इसके बाद कमलनाथ ने उनके निर्णय को गलत बताया था। इसके बाद कमलनाथ समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा पहुंच कर राज्यपाल के अभिभाषण को सुना था। इसके बाद फिर जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा था कि मैं अभी भी अपने निर्णय पर कायम हूं। प्रदेश की अराजक भाजपा सरकार के अभिभाषण का विरोध करता हूं। पटवारी ने इसके बाद ट्वीट करके कहा था कि कमलनाथ जी मेरे नेता है और रहेंगे। मेरा ध्येय कांग्रेस को मजबूत बनाना, लूट की सरकार को हटाना और कमलनाथ जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है, यह प्रयास सदैव चलता रहेगा।