सुलियरी कोल माइन परियोजना से विस्थापितों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण



सिंगरौली। सरई तहसील अंतर्गत सुलियरी कोल माइन परियोजना से विस्थापित परिवारों के लिए ग्राम खनुआ में बनाए गए पुनर्वास कॉलोनी में सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया गया। एपीएमडीसी (आंध्र प्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के सौजन्य से शुरू हुए इस स्वास्थ्य केन्द्र में अब नौ गांवों (अमरईखोह, डोंगरी, आमडांड़, बजौरी, धिरौली, झलरी, मझौली पाठ, बेलवार और खनुआ) के विस्थापित परिवार के लोगों को मुफ्त में चिकित्सकों से इलाज की सुविधा के साथ-साथ दवाएं भी  मिल सकेगी। इसके अलावा इस स्वास्थ्य केंद्र में जरूरतमंद मरीजों के लिए 24 घंटे एक एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेंगी। फिलहाल यहाँ एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स की नियुक्ति हुई है लेकिन शीघ्र ही मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ कई प्रकार की मुफ्त में जांच, टीकाकरण जैसी अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा।

इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ग्रामीणों की उपस्थिति के साथ-साथ अतिथि के तौर पर श्रीमती फूलमती (सरपंच, खनुआ पंचायत), श्रीमती सुनीता प्रजापति (सरपंच, झलरी पंचायत), श्री रामपाल सेन (सरपंच, मझौली पाठ पंचायत), राकेश वर्मा (विधायक प्रतिनिधि, देवसर), श्री संतोष तिवारी (थाना प्रभारी, सरई), श्री मुद्दसीर हुसैन (सामाजिक कार्यकर्ता) भी मौजूद रहे। वहीं एपीएमडीसी के तरफ से श्री लक्ष्मण राव (जनरल मैनेजर, कोल), श्री अमरेन्द्र कुमार (साईट हेड, अदाणी ग्रुप)  और मेडिकल टीम की ओर से डॉ अजय कुमार (चिकत्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खनुआ) भी मौजूद रहे।  इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शुरू होने से विस्थापन से प्रभावित ग्रामीणों ने काफी राहत की सांस ली है। अभी तक ये ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे थे, लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र के चालू होने से उन्हें इसका भी फायदा मिलेगा।