एनसीएल की कृति महिला मण्डल की टीम ने कठास में चल रहे जन कल्याण कार्यों का किया निरीक्षण



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह, उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती संजू सिन्हा एवं अन्य वरिष्ठ सदस्याओं ने निकटवर्ती ग्राम कठास का दौरा कर यहाँ पर महिला मण्डल के सौजन्य से चल रहे कल्याणकारी कार्यों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से चर्चा कर सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रमों की कड़ी में कृति महिला मंडल की अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा ने कठास में मुहिम पंख प्रयास के तहत संचालित  सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण ले रही युवतियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके काम को भी देखा। इसके पश्चात टीम ने कठास में स्थित आंगनवाणी में कृति महिला मंडल के सौजन्य से लगवाए गए सोलर पैनल का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर वहाँ पर उपस्थित बच्चों और महिलाओं में ग्लूकोज, बिस्किट के पैकेट्स भी बांटे गए।गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल इस वर्ष कठास में अपनी बहुद्देशीय मुहिम प्रयास की तीन अलग अलग शाखाओं जीवन से मैत्री , पंख प्रसार व ज्ञान ज्योति के माध्यम से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, औषधि वितरण, पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है ।