एलएनटी कंपनी के द्वारा विश्व जल दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान




काल चिंतन संवाददाता

सरई,सिंगरौली। एक ओर जहां देश व प्रदेश जलसंकट से गुजर रहा है। शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा जल पहुंचाने के तमाम प्रयास किये जा रहे हंै। इसी तारतम्य में जल संचय की भी तमाम योजनायें चलायी जा रही हैं तथा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी विषय को लेकर सरई क्षेत्र में रेलवे विभाग का काम कर रही एल एण्ड टी कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आज सरई के मुख्य बाजार में 2 दर्जन से अधिक कमर्चारियों के साथ लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान जल संवर्धन तथा संरक्षण को लेकर नारेबाजी व जागरूकता मिशन के लाइनों के साथ लोगों को जागरूक किया गया। आज के इस विश्व जल दिवस जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में कंपनी के मुख्य प्रबंधक शिवेष झा, संतोष, मयंक विश्वकर्मा, मनीष, शिवेंद्र गुप्ता आदि अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।