डेढ किलो गांजा के साथ आरोपी को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां पुलिस ने कनई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डेढ़ किलो गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी चारपाई के नीचे गांजा पन्नी में रखकर सो रहा था कि पुलिस ने दबिश देकर गांजा बरामद कर लिया।बरगवां टीआई आरपी सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिरों से आज शनिवार 26 मार्च सूचना मिली कि ग्राम कनई का शिव कुमार प्रजापति उर्फ पिन्टू पिता बलरामदास प्रजापति अपने घर के परछी में चारपाई के नीचे पन्नी में गांजा रखकर सो रहा है। इसकी सूचना मिलने पर एसपी वीरेन्द्र कुमार सिंह को अवगत कराते हुए पुलिस की एक टीम रवाना की गयी। एएसपी अनिल सोनकर व एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में टीम रवाना हुई। जहां थाना प्रभारी आरपी सिंह के साथ पुलिस टीम ने आरोपी के घर दबिश देते हुए उसके कब्जे से डेढ़ किलो गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। उक्त कार्रवाई निरीक्षक आरपी सिंह के नेतृत्व में सउनि अनिल मिश्रा, म.प्रआर रामकली पनिका, आरक्षक विवेक सिंह एवं पंकज चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा।