चार राज्यो में भाजपा की विजय पर सिंगरौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं ने भी निकाला जुलूस, एक दूसरे को बधाई देकर किया अभिवादन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। 5 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अब सरकार बनाने जा रही है। भाजपा को मिली प्रचण्ड बहुमद के बाद देश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा। दोपहर से ही रुझान आने के बाद भाजपाइयों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे सिंगरौली में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। जिला मुख्यालय के पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एवं होली मना कर जहां एक दूसरे को बधाई दी तो वही मोरवा में जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बस स्टैंड पर होली और दिवाली एक साथ मनाई। पटाखे फोड़ते और रंग गुलाल उड़ाते भाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों की ताल पर जश्न मानते हुए सभी को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया तो वहीं सन्यासी से सरकार तक आने के बाद माफियाओं की अवैध जमीनों पर बुलडोजर चलवाकर बुलडोजर बाबा के नाम से ख्याति पाए योगी आदित्यनाथ की जीत पर भाजपाइयों ने बुलडोजर पर चढ़कर जश्न मनाया। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव परिणाम में पंजाब में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर मोरवा में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर जश्न मनाया। आप कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में नारेबाजी की और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर लड्डू बांटाकर जुलूस निकाला। मोरवा में दोनों पार्टियों के निकाले जा रहे जुलूस के दौरान बस स्टैंड पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से मिलकर पार्टी की जीत का सम्मान कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई।