जियावन थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न





देवसर,सिंगरौली। थाना जियावन में आज शांति समिति की बैठक समय 4 बजे थाना प्रांगण में आयोजित की गई।जिसमे थाना क्षेत्र के शांति समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिक, सरपंच और शिक्षा जगत से जुड़े क्षेत्र के विद्वान उपस्थित हुए।आगामी होली त्योहार मनाये जाने हेतु थाना क्षेत्र में सेक्टर बनाये गए।पेट्रोलिंग पार्टी सतत अपने क्षेत्र में भ्रमण में रहेंगी।सबके मोबाइल नम्बर सदस्यों को उपलब्ध कराए गए।पूर्व के वर्षों में होली पर्व पर हुई घटनाओ के बारे में विमर्श किया गया।संभावित घटनाओं को शून्य रखने बाबत कार्य योजना बनाई गई।शांति समिति के मीटिंग में सामिल सभी सदस्यों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं गयी।शांति समिति बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम आकाश सिंह एसडीओपी देवसर श्रीमती प्रियंका पांडे तहसीलदार दिव्या सिंह थाना प्रभारी जियावन कपुर त्रिपाठी उप निरीक्षक डीपी पांडे समाजसेवी घनश्याम पाठक मंडलध्यक्ष ध्रुवेंद्र नाथ चतुर्वेदी जियामन सरपंच एवं ग्रामीणजन आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।