शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के दों वर्ष पूर्ण होने पर देवसर विधायक हुये मीडिया से रुबरू




बरगवां रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का जल्द होगा शिलान्यास: सुभाष


वैढ़न,सिंगरौली। मप्र की शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा के बरगवां स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। 

पत्रकारों से मुखातिब देवसर विधायक ने कहा कि देवसर विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण अंचल के विकास के आयाम प्राप्त कर रहा है। विकास खण्ड के लोंगो को बुनियादी सुविधायें मुहैया कराने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में डीएमएफ के माध्यम से 73 हजार करोड़ के विकास कार्य करायें गये है जिससे लोगों को बुनियादी सुविधायें प्राप्त हो रही हैं। जिले के निवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास शीघ्र कराये जायेंगा। वही विधानस सभा के 3 स्थानो पर स्टेडियम का शिलान्यस तथा नवगठित नगर परिषद का भी कार्य शीघ्र संचालित होने लगेगा। देवसर विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वर्णीम मध्यप्रदेश की ओर बढ रहा है। प्रदेश बीमारु राज्य की श्रेणी से बाहर निकल कर विकसित राज्यो की कतार आगे आ गया है। आज प्रदेश देश के बड़े-बड़े उद्यौगपति उद्योग लगाने की ओर अग्रसर है जिससे यहां के लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। विधानसभा क्षेत्र देवसर में विकास कार्यो का व्योरा देते हुये विधायक ने बताया कि विधानसभा के लोगो  की समस्याओंं का निदान करना और उन्हे बुनियादी सुविधायें मुहैया कराना उनका लक्ष्य है। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में 73 हजार करोड़ से विभिन्न विकास कार्य कराये गये है जिससे ग्रामीण क्षेत्रो का संपर्क मुख्यमार्गो से हो सका है। विधायक ने कहा कि रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के कार्य का शिलान्यास सहित नवगठित नगर परिषद का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। विधायक ने बताया की विधानसभा क्षेत्र मेें 3 स्टेडियम निर्माण के लिये 2 लाख रुपये प्रति स्टेडियम तथा 6 मंडलो मेंं 6 समुदायिक भवन के निर्माण के लिये 6 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। जिस पर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराया जायेगा। बरगवां महाविद्यालय में प्राचार्य एवं प्राध्यपको की नियुक्ति को लेकर पुछे गये सवाल पर विधायक ने बताया कि महाविद्यालय में प्रचार्य की नियुक्ति एवं प्रध्यापको की कमी को पूर्ण कराने के लिये शीघ्र ही प्रदेश के उच्च शिक्षा मंंत्री से लिकर इस बावत अनुरोध करेगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल ने प्रदेश सरकार तथा संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी मीडिया के समक्ष रखी।

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व सीडा अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी,रामनिवास शाह, मंडल बरगवां की अध्यक्षा अर्चना बियार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि पाण्डेय ने किया जबकि आभार प्रर्दश मंडल महामंत्री बरगवां ने किया। देवसर विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास के कार्यो के बाद भी सरई में एसडीएम आफिस, बरगवां को उप तहसील से उन्नयन कर तहसील बनाने तथा कोयलखुथ में नवोदय विद्यालय के लियें आवंटित भूमि पर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराये जाने पर उनका विशेष फोकस रहेंगा और इन कार्यो के पूर्ण होनें से बरगवां का विकास और तेजी से हो सकेगा।