सीटाडेल प्रा.लि. के कमिर्यों द्वारा बलियरी क्षेत्र के खुले मैदान में फेका जा रहा है मृत मवेशियों का शव, प्रशासन मौन




खुले में पड़े मृत मवेशियों के सड़ने से दूषित वातावरण में आम जनमानस का सांस लेना हुआ दुश्वार: उसैद हसन सिद्दीकी

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। पहले से प्रदूषण की मार झेल रहे सिंगरौली को और दूषित करने में लगा हुआ है सीटाडेल कम्पनी, जिला कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है  कि नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया, बलियरी में सीटाडेल प्रा. लि. के कमिर्यों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से इकठ्ठा किए हुए मृत मवेशियों को खुले मैदान में फेका जा रहा है। मवेशियों के सड़ने से काफी बड़े क्षेत्रफल में बदबू फैल रही है। जिससे आम जनमानस का सांस लेना हुआ दुश्वार। जबकि नियमत: ठेकेदार को छ: फीट गहरा गड्ढा कर केमिकल प्रोसेस के साथ मृत मवेशियों को दफनाया जाना चाहिए था। लेकिन पैसे बचाने के चक्कर मे नियमों को दर किनार कर सीटाडेल कम्पनी द्वारा मृत मवेशियों को खुले में फेंक दिया जा रहा है। खुले में पड़े इन सड़े हुए मवेशियों को कुत्ते नोच कर खा रहे है, जिस कारण कुत्ते पागल भी हो रहे हैं। अधिवक्ता श्री सिद्दीकी ने बताया कि आसपास के गांवों से इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने आने वाले लोग बलियरी के इसी रास्ते से इंडस्ट्रियल एरिया में जाते हैं। मगर सीटाडेल कम्पनी के कमर्चारियों द्वारा मरे हुए जानवर जैसे गाय, बैल, भैंस, कुत्ता, बिल्ली को इसी रास्ते पर फेक कर अपनी जान छुड़ा लिया जाता हैं। जबकि नगर पालिक निगम द्वारा सीटाडेल कम्पनी को मृत मवेशियों को डिस्पोज करने के लिए प्रति माह भुगतान किया जाता है।वही सिंगरौली को स्वच्छता की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है। लेकिन सीटाडेल कम्पनी की हरकतों को देख कर लगता नही है कि स्वच्छता की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर आने का आयुक्त महोदय का सपना साकार हो पायेगा। श्री सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग क्यो है मौन, सीटाडेल कम्पनी सिंगरौली वासियों के स्वास्थ्य के साथ क्यों कर रहा है खिलवाड़ ।