होली व शब-ए-बरात को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न



काल चिंतन संवाददाता,
शक्तिनगर,सोनभद्र। होली व शब-ए-बरात त्योहार को लेकर शक्ति नगर थाना परिसर में पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। क्षेत्र में पर्व त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह आपसी सद्भाव और भाईचारे का भी प्रतीक है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाईयों का शब-ए-बरात पर्व भी है। इसे सभी सौहार्द पूर्वक मनाएं और दोनों पर्व त्योहार की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना व मुस्तैद है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से एनसीएल खड़िया सुरक्षा अधिकारी एसपी सिंह व शिवेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, खड़िया ग्राम प्रधान विजय गुप्ता विजय गुप्ता उर्फ लालबाबू, कोटा ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी, चिल्काडाँड़ ग्राम प्रधान हीरालाल, राजा पर सवार ग्राम प्रधान अविनाश कुमार, सपा नेता मोहन गुप्ता व रविंदर यादव, बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह, एनटीपीसी मजदूर संघ नेता एसके सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री गुप्तेश्वर सोनी सहित नगर के प्रबुद्धजन व समाज सेवी उपस्थित रहे।पीस कमेटी बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बहाल रखने हेतु विभिन्न सुझाव दिए।