हिण्डालको महान द्वारा प्रायोजित घिनहा गाँव ग्रामीण क्रिकेट लीग में धरसड़ा टीम को हरा नौढिया की टीम बनी विजेता



सिंगरौली। ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओ को प्लेटफार्म देने के हिंडालको महान द्वारा ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट, बॉलीबाल जैसे खेलो में प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका देने के लिये कई प्रतियोगिताओ का आयोजन कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के दिशा निर्देशन में ग्रामीण खेलो का आयोजन होता रहता है जिसमे घिनहा गांव के  खेल मैदान में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें 8 टीमें ने अपने खेल का जौहर दिखाया, जिसका फाइनल मुकाबला धरसड़ा और नौढिया के बीच खेला गया, जिसमें धरसड़ा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और नौढ़िया की टीम से संदीप ने 28 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की,नौढ़िया टीम द्वारा 12ओवर में जीत के लिए 111 रनों का विशाल लक्ष्य धरसड़ा टीम के लिए रख दिया,जिसका पीछा करने उतरी धरसड़ा की टीम की शुरुआत अच्छी रही और दो ओवर में 22 रन ठोक डाले, किन्तु इसके बाद लगातार तीन ओवरों में तीन विकेट गवाने से रन गति कम हो गयी,लेकिन मैच में एक छोर में सूरज गुप्ता ने तेज 46 रन की पारी खेलकर मैच को जीत के करीब ला दिया ,लेकिन 12 ओवर में धरसड़ा कि टीम सिर्फ 102 रन ही बना सकी, और नौढ़िया कि टीम ने 9 रनों से मैच जीत लिया ,वही हरफनमौला प्रदर्शन के लिये सूरज गुप्ता मैन आॅफ द मैच बने,तो वहीं पूरे श्रृंखला में घातक बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले नौढ़िया टीम के आॅलराउंडर खिलाड़ी रवि को "मैन आॅफ द सीरीज "के अवार्ड से नवाजा गया।

फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका में संजीव वैश्य बेहतरीन एम्पायरिंग का प्रदर्शन किया,खिलाड़ियों को विजयी कप मुख्य हिंडालको महान के सी.एस.आर.प्रतिनिधिय भोला वैश्य व प्रभाकर वैश्य द्वारा दिया गया,साथ ही घिनहा गांव के सरपंच पति संजय वैश्य ने विजेता टीम को दस हजार रुपये व उप विजेता टीम को पांच हजार रुपये की उपहार राशि प्रदान किये।