गिरवी रखी गई जमीन को धोखे से करा लिया बिक्रीनामा, हिरर्वाह गाँव निवासी ने डीएम से लगायी मदद की गुहार



वैढ़न,सिंगरौली। बीते दिनों जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर हिरवाह गाँव निवासी राजबली शाह ने पहुंचकर आवेदन देते हुए बताया कि उसके पिता ने 11 साल पूर्व गाँव के ही श्यामलाल  पिता उदित नारायण बैस के पास अपनी जमीन को बतौर गिरवी रखकर 8 हजार रुपये लिए थे उसने बताया कि मेरे पिता पढ़े लिखे नहीं थे तो श्यामलाल ने लिखा पढ़ी में बिक्री नाम लिखवा कर हस्ताक्षर करा लिया था जो की गिरफ़्तारी की जानकारी होने पर हम लोग पिता से बोले कि उनका पैसा वापस कर दिये थे तथा हम लोग 8 की बजाय 10, हजार रुपये उनको वापस करने लगे परंतु वह पैसा नहीं लिये, बोले कि वह जमीन हम खरीद लिए हैं हम लोग कई बार उनका पैसा देने के लिए गए परंतु वह पैसा लेने से इनकार करते रहे तथा अब कहते हैं कि तुम्हारे पिता को 32 हजार रुपया दिए हैं यानी कुल 40, हजार रुपया बता रहे हैं अब उक्त जमीन हम लोगों के नाम से दर्ज है तो श्यामलाल को तब से आज तक का बैंक ब्याज समेत देने के लिए हम लोग तैयार हैं तो भी वह नहीं ले रहे हैं और श्याम लाल व उनके लड़के के द्वारा धमकी दी जा रही है कि पैसा नहीं लेंगे जमीन लेंगे वो मारपीट करने पर उतारू हो रहे हैं आए दिन गाँव में झगड़ा करने पर उतारू हो जा रहे हैं।  पीड़ित ने बताया कि दिनांक 12 मार्च 222 को सुबह में वो  मेरे घर आकर काफी गाली गलोज करने लगे और धमकी दे रहे हैं कि अगर जमीन हमारे नाम नहीं करवाओगे तो गाड़ी से कुचल कर मरवा देंगे। इस संबंध में पीड़ित ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगायी है।