एनसीएल गोरबी ब्लाक बी से चोरी गया डेढ़ टन कोयला सिंगाही में हुआ बरामद



काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। एनसीएल की खदानों से कोयला चोरी का खेल बदस्तूर जारी है। कई बार छोटे तो कई बार बड़े स्तर पर एनसीएल की सुरक्षा को धता बताते हुए कोयला चोर लाखों रुपए का कोयला चोरी कर ले जाते हैं। बीते समय में कई मामले प्रकाश में आए हैं जिसमें कोयला चोरी के मामलों का पर्दाफाश हुआ है। आज भी एनसीएल की गोरबी ब्लॉक बी परियोजना से चोरी गया करीब डेढ़ टन कोयला ग्राम सिंगाही से बरामद किया गया है। इस मामले में गोरबी पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही भी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीएल ब्लॉक बी में सुरक्षा अधिकारी के तौर पर पदस्थ दिलीप सिंह ने गोरबी चौकी में तहरीर दी की एनसीएल की गोरबी खदान से आज 1570 किलो कोयला जिसकी कीमत करीब 6820 रुपये की चोरी चला है। फरियादी की तहरीर पर मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम सिंगाही में रामदेव साकेत एवं धर्मजीत साकेत घर के बाहर चोरी गया कोयला बरामद कर लिया। सुरक्षा अधिकारियों की तहरीर पर मामले की विवेचना में लगे गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने आरोपी रामदेव साकेत एवं धर्मजीत साकेत पिता मुरदार साकेत के ऊपर अपराध क्रमांक 23/22 धारा 379, 414 भादवी कायम कर कार्यवाही की है।