इंदौर: मोबाइल चार्ज लगाकर कर रहा था पत्नी से बात, करंट लगा और हो गई मौत



इंदौर। अगर आप मोबाइल चार्ज पर लगाकर किसी से बात करते हैं तो सतर्क हो जाइये। कहीं ऐसा न हो कि दुर्घटना हो जाए। इंदौर में ऐसी ही घटना हुई है जिसमें एक युवक करंट लगा और उसकी मौत हो गई। वह मोबाइल चार्जिंग लगाकर पत्नी से बात कर रहा था, इसी दौरान घटना हुई।

घटना इंदौर के विक्रम हाइट्स में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सुजीत पिता ह्रदयनारायण विश्वकर्मा (25) है। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई संजय ने बताया कि वह मुंबई के नालासोपारा के रहने वाले हैं और फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। करीब एक सप्ताह पहले शोरूम में फर्नीचर बनाने के लिए यहां आए थे। वे दुकान के पीछे ही रुके हुए थे। रात में सुजीत ने मुझसे मोबाइल का चार्जर मांगा। फिर वह दूसरे कमरे में चला गया। यहां इलेक्ट्रिक बोर्ड मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर पत्नी से बात करने लगा। इसी दौरान उसकी चीख सुनाई दी। कमरे में जाकर देखा तो वह बेसुध पड़ा था। कहा जा रहा है कि चार्जिंग लगाकर जब वह मोबाइल पर बात कर रहा था तो उसे कंरट लगा। संभवत: करंट लगने से दिमाग की नस फट गई। इस कारण मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुजीत की शादी चार साल पहले हुई थी। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। फर्नीचर का काम शाम को पूरा हो गया था और अगले दिन सुबह मुंबई जाने की योजना थी, लेकिन देर होने से इंदौर में रूक गए। खाना खाने के बाद सुजीत मोबाइल पर पत्नी से बात करने लगा। इसी दौरान हादसा हुआ।