शराबबंदी पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान: कहा- सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं, समाज को भी नशे के खिलाफ आगे बढ़ना पड़ेगा



सीहोर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शराबबंदी पर बयान दिया है। उनका भी मानना है कि नशा-शराब बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं हो सकता, समाज को भी इसके लिए आगे बढ़ना होगा।जानकारी के अनुसार कैलाश विजयवर्गीय सीहोर जिले की आष्टा तहसील में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए शराबबंदी सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। उन्होंने उमा भारती के शराब दुकान में तोड़फोड़ के सवाल पर कहा कि समाज में नशा-शराब सब बंद होना चाहिए, यह सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं होता है समाज को भी इसमें आगे बढ़ना पड़ेगा। मध्य प्रदेश जैसे प्रांत में ट्राइबल पॉपुलेशन काफी है। लगभग 23त्न है। उनके संस्कार में पूजा में ताड़ी का उपयोग होता है, शराब का उपयोग होता है तो बंद कैसे किया जाए, इसको लेकर बैठकर प्लान करना चाहिए।बता दें कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर उमा भारती कई बार आवाज उठा चुकी हैं। हाल ही में भोपाल में उन्होंने एक शराब दुकान पर पत्थर भी फेंका था।कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस शासन वाले राज्यों में कश्मीर फाइल्स फ़िल्म टैक्स फ्री नहीं करने के सवाल पर कहा कि सच हमेशा कड़वा होता है। सत्य दिखाया जा रहा है तो उनको कड़वा लग रहा और कड़वा लग रहा है तो टैक्स फ्री नहीं कर रहे हैं।