कोयला वाहन की चपेट में आया एक और निर्दोश

  




सड़क पार करते ननि के संविदाकर्मी को कोयला वाहन ट्रेलर रौंदकर हुआ फरार

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में सड़क दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। रंगों के पर्व होली की खुशियों में जहां समूचा ऊर्जांचल साराबोर है वहीं नवानगर थाना क्षेत्र के माजन-नवानगर मार्ग पर कोयला परिवहन वाहन ने नगर निगम के संविदाकर्मी को सड़क पार करने के दौरान रौंद दिया जिससे होली की ख्ुशियां एक परिवा के लिए मातम में बदल गयीं।  दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गयी। नवानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है। 

बताते चलें कि जयंत से माजन मार्ग पर कोयला परिवहन वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है इसके बावजूद नियमों को तॉक पर रखकर खुलेआम हैवी वाहन सड़कों पर फर्राटा भरते हैं। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम सिंगरौली में संविदा चालक राजेंद्र सिंह पिता दिलराज सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष माजन से कुछ मीटर दूर नवानगर रोड पर सड़क पार कर रहा था कि अचानक तेज रफ्तार कोयला परिवहन वाहन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी। संविदा चालक बिलौजी वैढ़न का निवासी बताया जाता है। दुर्घटना के बाद ट्रेलर वाहन मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में युवक के सिर में गंभीर चोटे आयी थीं जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। बताया जाता है कि उक्त संविदाकर्मी पिछल्ले दस वर्षों से नगर पालिक निगम सिंगरौली में चालक के पद पर कार्य करता था। मौके पर नगर निगम के अधिकारी - कमर्चारी व नवानगर टीआई व पुलिस और पटवारी मौजूद रहे और शव को नगर निगम के एंबुलेंस से पीएम हाउस ले जाया गया ।