आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे लाये प्रगति:कलेक्टर



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जिले मे बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियो को आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जाये। उन्होने कहा कि जिले के सभी पंचायतो मे अभियान चलाकर कार्ड बनाने का कार्य किया जाये तथा आम नागरिको मे इस आशय की जागरूकता लाई जाये कि कार्ड के माध्यम से गंभीर बिमारियो का 5 लाख तक का ईलाज नि:शुल्क किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा जिले मे अभी तक आयुष्मान कार्ड बनाने की गति अत्यंत धीमी रही है। उन्होने निर्देश दिया कि जनपद पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी पंचायतो मे शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियो को आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कराये तथा नगरीय क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम वार्डो में अभियान चलकार कर पात्र हितग्राहियो का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की कायर्वाही सुनिश्चित कराये। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने उपखण्डो में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड की लगातार मानीटरिंग करे ताकि हितग्राहियो को इसका लाभ मिल सके।