गाजे बाजे के साथ निकली भव्य शिव बारात
काल चिंतन संवाददाता,
शक्तिनगर,सोनभद्र। ऊर्जांचल में महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का ताता लगा हुआ रहा और भगवान महादेव का पूजन-अभिषेक के साथ विशेष धार्मिक अनुष्ठान हुए। बाबा भंडारी के भक्त बम बम भोले की जयघोष के साथ एनटीपीसी शक्तेश्वर महादेव मंदिर व एनसीएल चैतन्य वाटिका शिव मंदिर पर अनुष्ठान करते दिखे। बाबा भंडारी से विश्व-कल्याण के साथ-साथ सबकी सुख-समृद्धि के कामना के साथ मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना उपरांत भगवान शिव रथ पर सवार होकर माता गौरी से ब्याह रचाने बरात लेकर निकले। सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त बराती बने और डीजे की धुन पर बरात में थिरकते दिखे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित शक्तेश्वर महादेव मंदिर से गाजे बाजे के साथ भव्य शिव बारात एनटीपीसी कॉलोनी परिसर घूमते हुए जीएम बांग्ला पर वनिता समाज द्वारा भगवान शिव की आरती की गई और शिव बारात धूमधाम से मंदिर पहुंचकर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ खत्म हुई। एनटीपीसी मजदूर संघ नेता एसके सिंह, अजीत तिवारी, ब्रह्म कुल समाज अध्यक्ष विजय दुबे, अनिल चतुर्वेदी, शैलेश राय, उप निरीक्षक राजेश मौर्य, अमरेश पांडे, रंजीत कुशवाहा, रमाकांत पांडे, राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों नगर के गणमान्य लोग बारात का हिस्सा बने।भगवान शिव के बरात में बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए डीजे के धुन पर शिव भक्त थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे और नगर में जगह-जगह शिव भक्तों के स्वागत व जलपान हेतु नगरवासी खड़े दिखे।