मकान बनाना हुआ महंगा, सरिया भी हुआ गर्म, 65 से 72 हजार रुपये प्रति टन पहुंचा रेट



रायपुर. आम आदमी के घर बनाने का सपना अब और महंगा हो गया है. सरिया ने एक नया रिकार्ड बनाया है. रिटेल मार्केट में 10 दिन पहले 65 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा सरिया बुधवार को 72 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया. क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी के आसार बने हुए हैं.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्रियों में ही सरिया 67 हजार रुपये प्रति टन तक बिक रहा है और रिटेल में इसकी कीमतें 72 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गई. सरिया की कीमतों में इस प्रकार हुई बढ़ोतरी का असर भवन निर्माण के साथ ही बिल्डरों के प्रोजेक्ट में भी पड़ा है. देखा जा रहा है कि बहुत से प्रोजेक्टों की रफ्तार थम गई है और बहुत से बिल्डरों द्वारा तो अपने प्रोजेक्ट के दाम बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.
घट गई मांग: सरिया की कीमतों में तेजी के कारण इन दिनों बाजार में मांग भी घट गई है. हालांकि सरिया की कीमतों में जहां जबरदस्त तेजी है, सीमेंट की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है. सीमेंट के दाम अभी चिल्हर में 290 से 300 रुपये प्रति बैक तक बिक रहे है. रि-रोलिंग मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि पहली बार सरिया की कीमतें इस स्तर पर पहुंची है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इसकी कीमतें युद्ध के नतीजे ही तय करेंगे.
इस प्रकार रहा कीमतों में उतार-चढ़ाव: बीते साल त्योहारी सीजन में सरिया के दाम 65 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गए थे. उन दिनों कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण कोयले की कीमतों में तेजी थी. हालांकि त्योहार के बाद सरिया की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई थी और सरिया के दाम 56 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया. इसके बाद नए साल में 15 जनवरी 2022के बाद से फिर से सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी आनी शुरू हो गई. सरिया की कीमतें 20 जनवरी से 20 फरवरी तक की अवधि में 62 हजार रुपये से 66 हजार रुपये प्रति टन तक बिक रहा था.
कोयला भी 20 हजार रुपये प्रति टन पार: कोयले के दाम भी इन दिनों 20 हजार रुपये प्रति टन पार हो गए है. पिछले वर्ष भी त्योहारी सीजन में कोयले के दाम 18 हजार रुपये प्रति टन पहुंचे थे,लेकिन उसके बाद दाम गिरकर 11 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया. उद्योगपतियों का कहना है कि अब कोयले की कीमतों में जबरदस्त तेजी बनी हुई है.